लातेहार, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। एक समय था जब झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के आकिया गांव में नक्सलियों का बोलबाला था और महिलाएं घर की चारदीवारी से बाहर निकलने में हिचकती थीं, लेकिन आज वही महिलाएं खुद का व्यवसाय चला रही हैं और अन्य महिलाओं को भी रोजगार देकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं।
यह बदलाव संभव हुआ है केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुद्रा लोन योजना और स्वयं सहायता समूहों की मदद से।
गांव की महिलाओं ने मुद्रा लोन लेकर तेल मिल, आटा चक्की, आरओ वाटर प्लांट, मुरी (मुरमुरा) प्लांट और मशरूम उत्पादन जैसे उद्योगों की स्थापना की है। इनसे न सिर्फ वे खुद आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर स्वरोजगार का मार्ग दिखा रही हैं।
गांव की एक लाभार्थी ने भावुक होकर समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “पहले हम सिर्फ हाउस वाइफ कहलाते थे, लेकिन अब हम उद्यमी हैं। पीएम मोदी ने हमें पहचान दी है। जो पहले हमसे बात नहीं करते थे, आज वही लोग हमारा इंटरव्यू लेने आ रहे हैं। अब हम दूसरों पर निर्भर नहीं हैं।”
एक अन्य महिला लाभार्थी ने बताया, “पहले हम दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते थे। अब हम अपने गांव में ही उद्योग लगाकर 20 से 25 हजार रुपए महीने कमा रही हैं और दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं।”
लाभार्थी अनीता देवी ने बताया कि उन्होंने आटा चक्की की दुकान शुरू की है और अब उनके पास अच्छा खासा व्यवसाय है, जिससे उनका जीवन बेहतर हो रहा है। माया देवी ने बताया कि उन्होंने स्वयं सहायता समूह की मदद से लोन लेकर मशरूम की खेती शुरू की, फिर बत्तख पालन और ट्रैक्टर खरीदा। अब वे पानी की सप्लाई का व्यवसाय भी चला रही हैं।
नीतू देवी ने कहा कि शादी के बाद उनकी पहचान सिर्फ उनके पति के नाम से थी, लेकिन 2017 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें खुद की पहचान मिली और आज वे सफल व्यवसायी हैं।
लाभार्थी राजेंद्र साव ने कहा कि लॉकडाउन से पहले वे बाहर मजदूरी करते थे, लेकिन बेरोजगार हो गए। मुद्रा लोन योजना ने उन्हें फिर से काम करने का मौका दिया। अब वे अपने गांव में ही काम कर आत्मनिर्भर हो गए हैं।
जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार मंदिलवार ने बताया कि मुद्रा लोन योजना के तहत जिले में कई महिलाएं व्यवसाय कर रही हैं और अन्य को भी रोजगार दे रही हैं।
उन्होंने बताया कि यह योजना लातेहार जिले के विकास में अहम भूमिका निभा रही है।
–आईएएनएस
डीएससी/एबीएम