नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी जताने और आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए विधायकों के एक रिजॉर्ट में बाड़ाबंदी करने के आरोपों का सामना कर रही वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सफाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंच गई हैं।
वसुंधरा राजे सिंधिया अपने बेटे लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंची हैं।
दरअसल, दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था ताकि वह शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रख सकें।
दिन भर व्यस्तता के कारण यह मुलाकात टलती रही और आखिरकार नड्डा ने उन्हें मुलाकात के लिए बुला ही लिया। इससे पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी आलाकमान को अपनी तरफ से सहयोग का संकेत दिया था। उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम