उमरिया-(देशबन्धु) जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय गांधी पावर प्लांट से तमिलनाडु पासिंग गाड़ियां शाम ढलते ही धमाचौकड़ी मचा देती हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कबाड़ व्यवसाई मिनी ट्रक के माध्यम से माल निकाल कर बड़े भारी वाहनों के माध्यम से देर रात अन्यत्र भेजने का काम किया जाता है.
जबकि कबाड़ व्यवसाय के लिए शासन प्रशासन की गाईड लाईन होती हैं है लेकिन जन चर्चा का का विषय बना हुआ है कि पहले कबाड़ व्यवसाई पावर प्लांट से कबाड़ मिनी ट्रक से ओभर लोड निकाल कर पाली थाना क्षेत्र से होते हुए नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के पोड़ी में स्टाक कर बड़े बड़े ट्रक के माध्यम से देर रात तिरपाल से ढक कर बाहर भेजा जाता है.
जिस पर न शासन की नजर जा रही न प्रशासन की अगर जिले के एवं पाली पुलिस महकमा गाड़ियों का कांटा कराया जाय तो बिल्टी में कुछ और और हकीकत में कुछ और होने की जन चर्चा है वहीं सुत्र बताते हैं कि कबाड़ व्यवसाई की दबंगई एवं प्रभाव के आगे गाडियां कांटे पर चढ़ कर लिकालना सिर्फ फॉर्मेलिटी है.
हकीकत कुछ और है और भी इस व्यवसाई के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं व्यक्तिगत मुनाफे के लिए जन आपेक्षा है की अगर सूक्ष्म जांच करा नजर रखी जाए तो सब सच्चाई सामने होगी.