जबलपुर. पाटन थानातंर्गत शहपुरा रोड पर बीती मध्यरात्रि एक बेलगाम ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रोड किनारे खड़े पल्लेदारों को टक्कर मार दी. जिससे एक पल्लेदार की मौत हो गई तो वहीं दूसरा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
पुलिस ने बताया कि बनवार निवासी 33 वर्षीय अजेन्द्र गौड़ व मातनपुर निवासी 45 वर्षीय रामसहाय यादव जो कि शहपुरा रोड पर एक किराये के मकान में रहकर पल्लेदारी का काम करता था. अजेन्द्र, रामसहाय व उनका एक साथी गंगराम तीनों पाटन मंडी में काम करके लौट रहे थे. रात अधिक होने पर रामसहाय ने उनसे कहा कि उसे घर छोड़ दिये. जिसके बाद अजेन्द्र व गंगराम बाईक से रामसहाय को शहपुरा रोड स्थित उसके किराये के मकान में छोडऩे गये.
घर के पास पहुंचकर तीनों मोटर साइकिल से उतरकर बात ही कर रहे थे, उसी दौरान रात्रि करीब डेढ़ बजे शहपुरा तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-49 जी-1309 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रामसहाय व अजेन्द्र गौड़ को टक्कर मार दी. रामसहाय को चोटे अधिक थी, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं अजेन्द्र को हल्की चोटे पहुंची. टक्कर मारने के बाद वाहन डिवाईडर से टकराकर रूक गया, जिसका चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.