नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव जुलेलाल मंदिर के बावड़ी की छत गिरने से हादसे में हुई लोगों की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
इंदौर में बेलेश्वर महादेव जुलेलाल मंदिर में रामनवमी के अवसर पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से कम से कम 25 लोग बावड़ी में गिर गए।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में उत्सव के दौरान हुए हादसे की खबर बहुत दुखद है। इस दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई, उनके परिवारजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में अब तक 13 की मौत हो गई। वहीं 19 लोगों को बचाया जा चुका है। वहीं कई अभी बावड़ी में ही फंसे हैं, जिनको निकालने का काम जारी है।
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
–आईएएनएस
पीटीके/एएनएम