नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। इस साल शेयर बाजार में जो देखने को मिल रहा है वह मिड और स्मॉल कैप का जबरदस्त बेहतर प्रदर्शन है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।
निफ्टी वर्तमान कैलेंडर वर्ष में केवल 8.82 प्रतिशत ही ऊपर गया है, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 33.38 प्रतिशत और 41.66 प्रतिशत ऊपर हैं।
यह समझना महत्वपूर्ण है कि निफ्टी बैंकों के खराब प्रदर्शन से कमजोर है। बैंकों का निफ्टी में सबसे बड़ा अंश है।
उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक सूचकांक इस साल 0.87 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ लगभग सपाट है।
बहुत अच्छे नतीजों के बावजूद बैंक खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पास जरूरत से ज्यादा स्वामित्व है और निरंतर एफआईआई बिकवाली का असर बैंक शेयरों पर पड़ रहा है। मिड और स्मॉलकैप का स्वामित्व कम है और खुदरा उत्साह बड़े पैमाने पर इन शेयरों को चला रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापक बाजार में मूल्यांकन को लेकर कोई सहजता नहीं है लेकिन लार्ज कैप में मूल्यांकन ठीक है।
उन्होंने कहा, विदेशी और घरेलू संस्थागत रैली का अगला चरण लार्ज कैप द्वारा संचालित होगा।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 7 अंक ऊपर 66,027 अंक पर है। जेएसडब्ल्यू स्टील में 1 फीसदी की तेजी है। आईटी शेयरों में गिरावट है, एचसीएल टेक में 1 फीसदी की गिरावट है, विप्रो में 1 फीसदी, जबकि टाटा मोटर्स में 1 फीसदी की गिरावट है।
–आईएएनएस
एसकेपी