शहडोल, देशबन्धु. जिले के एक किसान के साथ लाखों रुपए की बैंक धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. इसमें हैरत कर देने वाली बात यह है कि पीड़ित किसान किसी तरह के डिजिटल तरीके का भी उपयोग नहीं कर रहा है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि किसी ने उनका डुप्लीकेट एटीएम बना लिया और उसके आधार पर यह ठगी की गई है.
घटना खैरहा थाना क्षेत्र की है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित किसान अपनी जमा पूंजी निकालने के लिए बैंक पहुंचा, जहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि खाते में राशि नहीं है. इससे परेशान होकर वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित किसान ने पुलिस को बताया कि उसके पास एटीएम, यूपीआई जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसी कोई भी सुविधा नहीं है.
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कमल नारायण को 3 महीने पहले कॉलरी से मुआवजा की राशि मिली थी. इस राशि को उसने बैंक में जमा करवा दिया था, लेकिन जब वह अपनी राशि को निकालने के लिए पहुंचा तो उसके अकाउंट में मात्र 179 रुपय ही बचे थे. बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि डिजिटल माध्यम से कई बार रुपए निकाल लिए गए हैं. इस राशि को निकालने का लोकेशन दिल्ली और झारखंड है. फिलहाल, साइबर सेल की टीम द्वारा मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
6 माह के मासूम को तीसरी मंजिल से फेंका, केंट क्षेत्र की घटना, दंपत्ति में हुआ था विवाद
साइबर सेल प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि एटीएम क्लोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं.
उनका यह भी कहना है कि हो सकता है कि इस मामले में भी इसी तरह का तरीका अपनाया गया हो.
Comments 4