सतना, देशबन्धु. दो साल पुराने इस अपराध में गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से फूटी कौड़ी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. जबकि बैंक अधिकारियों का सीधे तौर पर आरोप है कि इन्हीं दोनों ने 11 लाख रुपए का गबन किया है. कार्रवाही के बाद दोनों आरोपी अदालत में पेश कर जेल भेज दिए गए. एसपी आशुतोष गुप्ता एएसपी विक्रम कुशवाह के निर्देशन, एसडीओपी रोहित कुमार राठौर के मार्गदर्शन में थाना चित्रकूट प्रभारी निरीक्षक डीआर शर्मा की टीम ने यह कार्रवाही की है.
अटका रहा मामला
दो साल से यह मामला अटका था. आरोपियों के नामजद होने पर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी डीआर शर्मा की टीम ने आरोपी कस्टोडियन कमल कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी भुजौलीमाफी थाना रैपुरा चित्रकूट, राम शरण शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी गांव, पोस्ट टिटिहरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह है मामला
पुलिस के अनुसार, 25 अप्रैल 2022 को करन मेहता पिता गोविन्द मेहता ब्रांच मैनेजर सीएमएस इन्फोसिस्टम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बैंक ने एटीएम में पैसे डालने के लिए लगभग 11 लाख रुपए कस्टोडियन कमल कुमार एवं रामशरण शुक्ला के दिए थे, जो कस्टोडियन ने बैंक एटीएम में फीलिंग नहीं करते हुए रुपए का गबन कर धोखाधड़ी की है. इस शिकायत पर कस्टोडियन कमल कुमार और राम शरण शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 406, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.