बैतूल, 4 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 12 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी रमेश गुलहाने (58) ने जहां पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, वहीं उपद्रव करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में 12 साल की किशोरी पूर्व एल्डरमैन रमेश गुलहाने (58) ने सोमवार शाम उसे अपने घर बुलाकर गलत काम किया। मामले के सामने आने पर लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी की कार में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस केा बल प्रयोग करना पड़ा वहीं बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी गुल्हाने के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही थी। आरोपी ने मंगलवार की रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि सोमवार को आरोपी रमेश गुल्हाने (59) निवासी आजाद वार्ड बैतूल द्वारा एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आक्रोशित भीड़ ने उसकी कार में आग लगा दी थी। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी ने मंगलवार की रात में सरेंडर कर दिया है।
एएसपी सोनी ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी सहित तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आठ नामजद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके