बीजिंग, 17 फरवरी (आईएएनएस)। बोआओ एशिया मंच के सचिवालय से मिली खबर के अनुसार बोआओ एशिया मंच का वर्ष 2023 सम्मेलन 28 से 31 मार्च तक हाईनान प्रांत के बोआओ में आयोजित होगा। इस वार्षिक सम्मेलन का मुख्य विषय है अस्थिर विश्व में एकता व सहयोग से चुनौती से निपटना और खुलेपन व समावेश से विकास बढ़ाना।
बता दें कि इस साल का वार्षिक सम्मेलन आनलाइन और आफलाइन के रूप से आयोजित होगा। सरकार, अनुसंधान संस्थान व मीडिया समेत विभिन्न जगतों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन के मुख्य विषय और महामारी के बाद विश्व विकास पर विचार विमर्श करेंगे, ताकि अंतर्राष्ट्रीय एकता व सहयोग बढ़ाया जाए।
इस सम्मेलन के मुख्य विषय के साथ चार उप विषय होंगे, जो विकास व समावेश ,प्रशासन व सुरक्षा ,क्षेत्र व विश्व, वर्तमान व भविष्य चार मुद्दे निर्धारित किये गये हैं।
(वेइतुंग)
–आईएएनएस
एएनएम
बीजिंग, 17 फरवरी (आईएएनएस)। बोआओ एशिया मंच के सचिवालय से मिली खबर के अनुसार बोआओ एशिया मंच का वर्ष 2023 सम्मेलन 28 से 31 मार्च तक हाईनान प्रांत के बोआओ में आयोजित होगा। इस वार्षिक सम्मेलन का मुख्य विषय है अस्थिर विश्व में एकता व सहयोग से चुनौती से निपटना और खुलेपन व समावेश से विकास बढ़ाना।
बता दें कि इस साल का वार्षिक सम्मेलन आनलाइन और आफलाइन के रूप से आयोजित होगा। सरकार, अनुसंधान संस्थान व मीडिया समेत विभिन्न जगतों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन के मुख्य विषय और महामारी के बाद विश्व विकास पर विचार विमर्श करेंगे, ताकि अंतर्राष्ट्रीय एकता व सहयोग बढ़ाया जाए।
इस सम्मेलन के मुख्य विषय के साथ चार उप विषय होंगे, जो विकास व समावेश ,प्रशासन व सुरक्षा ,क्षेत्र व विश्व, वर्तमान व भविष्य चार मुद्दे निर्धारित किये गये हैं।
(वेइतुंग)
–आईएएनएस
एएनएम