झारखंड, 3 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन, जगह-जगह हुए जलभराव के चलते लोगों के लिए बरसात मुसीबत Yr बन गई है। झारखंड के बोकारो जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां लगातार बारिश हो भी रही है। भारी बारिश के चलते तेनुघाट डैम के आठ रेडियल गेट को खोल दिया गया है।
बोकारो में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।
बोकारो में बीते दिनों भारी बरसात के चलते एक पुल पानी में बह गया है। वहीं पानी के बहाव में एक व्यक्ति भी बह गया। बोकारो के डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने बताया कि बोकारो जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते तेनुघाट डैम के आठ रेडियल गेट को खोल दिया गया है। सिंचाई विभाग के द्वारा बताया गया कि दामोदर नदी पर स्थित तेनुघाट जलाशय का पानी लगभग 1,00,000 फीट बढ़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए डैम का आठ रेडियल गेट खोल दिया गया है।
सिंचाई विभाग के द्वारा नदी के किनारे नहाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह नदीं किनारे न जाएं। साथ ही जो लोग नदी के किनारे रहते हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। इस संबंध में बोकारो जिला प्रशासन लगातार लोगों के बीच जाकर बता भी रही है। जिससे कोई भी नदी के किनारे पर न जाए। वहीं, जिला प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि मौसम विभाग ने 2 अगस्त को चेतवानी दी थी कि झारखंड के कई जिलों में 3 अगस्त और चार अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। जिसमें कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़ जिले शामिल हैं। मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से अपील की है कि जिन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां अति आवश्यक न हों तो घर से बाहर न निकलें।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी