जबलपुर. कुंडम थाना अंतर्गत बिलटुकरी चौराहे में तेज रफ्तार भागती बोलेरो ने सड़क किनारे बनी एक टपरिया में घुस गयी. बोलेरो की चपेट में आने के कारण तीन व्यक्ति घायल हो गये. जिसमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी.
बोलेरो की चपेट में आने के कारण एक मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
कुंडम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शाम बिलटुकरी चौराहे के पास स्थित जगन चक्रवर्ती के टपरे के पास कुछ लोग बैठे थे. तभी सामने से एक तेज रफ्तार बोलेरो आया और टपरे में ही घुस गया.
घटना में टपरा तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ही, साथ में वहां रखी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, जहां रामचरण झारिया की मौत हो गई जबकि मुकेश गोटियां की हालत नाजुक है.