नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। सुरक्षा एजेंसियों को खतरे की आशंका के संबंध में एक खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में दलाई लामा को खतरा होने की बात कही थी। इसके बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
इस व्यवस्था के तहत दलाई लामा की सिक्योरिटी में 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जो चौबीसों घंटे उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे।
तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु को दलाई लामा कहते हैं। साल 1959 से दलाई लामा भारत में रह रहे हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है।
पिछले कई वर्षों से खुफिया रिपोर्टों में चीन समर्थित तत्वों सहित विभिन्न संस्थाओं से दलाई लामा के जीवन को संभावित खतरों के संकेत मिले हैं, जिसके कारण उनकी सुरक्षा भारतीय अधिकारियों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है।
तिब्बती बौद्ध धर्म के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा जुलाई में 90 वर्ष के होने वाले हैं। चीनी शासन के खिलाफ एक असफल विद्रोह के बाद वह तिब्बत से भाग गए थे। हालांकि, उन्होंने मरने से पहले वापस लौटने की इच्छा जताई है।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे