जबलपुर. गोराबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल तिलहरी में ब्रेड की फैक्ट्री है. यहां पर कुछ मजदूर फैक्ट्री का पुराना निर्माण तोड़ रहे थे. सुबह करीब 10.30 बजे लेंटर की तुड़ाई करते-करते मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा दूसरे माले के छज्जे के साथ नीचे आ गिरा और किसी धारदार चीज की चपेट में आ गया.
जिससे उसका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया. साथी मजदूरों ने उसकी हालत देखी तो चीख पुकार मच गई और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन फैक्ट्री के लोगों ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया, वहीं पुलिस को भी काफी देर से सूचना दी गई. बहरहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
जानकारी अनुसार गोराबाजार के तिलहरी स्थित ब्रेड फैक्टी के पुराने हिस्से में तोडफ़ोड़ का काम चल रहा है. जिसका ठेका छोटी ओमती निवासी एक ठेकेदार को दिया गया है. जिसने कार्य के लिये कुछ रोज पहले मंडला से चार मजूदर बुलवाये थे.
जिनमें मंडला मोहगावं घुघरा निवासी 30 वर्षीय भूरेलाल विश्वकर्मा भी शामिल था. शुक्रवार सुबह सभी मजदूर अपना-अपना काम कर रहे थे. भूरेलाल दूसरी मंजिल पर छज्जा तोडऩे का कार्य कर रहा था, उसी दौरान अचानक से वह छज्जे सहित नीचे गिर गया और किसी धारदार चीज की चपेट में आ गया, जिससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया.
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और कई मजदूर तत्काल ही काम छोड़कर चले गये. वहीं फैक्ट्री के लोगों ने मामले को काफी देर तक छिपाने का प्रयास किया और किसी को अंदर नहीं जाने दिया, जिसकी सूचना पुलिस को लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है. पुलिस घटना के वक्त मौजूद मजदूरों व संचालकों से भी पूछताछ कर रही है.
इनका कहना है-
ब्रेड फैक्ट्री पर निर्माण कार्य के लिये तोडफ़ोड़ की जा रहीं है. जिसका ठेका छोटी ओमती निवासी आयूब अली ठेकेदार ने लिया है. जो कि चार पांच मजदूर मंडला से लाया था. जिनमें एक भूरेलाल विश्वकर्मा था. जो कि कार्य के दौरान छज्जा सहित नीचे गिर गया और किसी धारदार चीज की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुई है. पुलिस ने मामले की बारीकी से छानबीन कर रहीं है.
रमन सिंह, गोराबाजार टीआई