पटना, 10 सितंबर (आईएएनएस)। भाकपा (माले) के अरवल जिला कमिटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी ( 55) की हत्या के विरोध में पार्टी ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस और अरवल जिला बंद की घोषणा की है।
अपराधियों द्वारा सोमवार की शाम चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भाकपा- माले राज्य सचिव कुणाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू शासन में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। तथाकथित सुशासन का दावा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। आज पूरे राज्य में अपराध, हिंसा की घटनाएं बेलगाम हो गई है।
उन्होंने कहा कि सोमवार की रात सुनील मोटरसाइकिल से करपी से अपने गांव छक्कन बिगहा लौट रहे थे तभी इमामगंज बाजार और कोचहसा गांव के बीच स्थित राइस मिल के नजदीक घात लगाए अपराधियों ने गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी थी।
मंगलवार को शव यात्रा निकाली गई और सोन नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अरवल के विधायक महानंद सिंह, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, राज्य कमिटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन सहित अरवल, जहानाबाद जिला के सभी नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें अंतिम विदाई दी।
कुणाल ने कहा कि सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ बुधवार को अरवल जिला बंद और राज्यव्यापी प्रतिरोध का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजर रहा है जिस दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटना नहीं हो रही है। अब तो अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं की दिनदहाड़े हत्या हो जा रही है।
राज्य कमेटी ने कहा कि वह सुनील के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेती है और उनके शोकसंतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएस