भागलपुर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर जिले में बढ़ती गर्मी और आग लगने की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिला अधिकारी (डीएम) डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुबह 9 बजे तक भोजन पका लें और उसके बाद चूल्हा न जलाएं।
साथ ही, अगर कहीं शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लगे, तो तुरंत आपदा विभाग के कंट्रोल रूम या अग्निशमन विभाग के नंबर पर संपर्क करें। प्रशासन ने सभी थानों में अग्निशमन गाड़ियों को तैयार रखने और प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस समय तापमान काफी बढ़ गया है और खेतों में फसल कटाई भी लगभग खत्म हो चुकी है। तेज हवाओं के साथ आग फैलने का खतरा बढ़ गया है, इसलिए लोगों से कहा गया है कि वे सुबह 9 बजे से पहले खाना बना लें और चूल्हे की आग बुझा दें। अगर शॉर्ट सर्किट या बिजली से आग लगने की आशंका हो, तो बिजली विभाग या आपदा विभाग के कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना दें। इससे मदद जल्दी पहुंच सकेगी।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में अग्निशमन गाड़ियां उपलब्ध हैं या उनके संपर्क में हैं। जरूरत पड़ने पर एक से ज्यादा गाड़ियां भी भेजी जा सकती हैं। बिजली विभाग का कंट्रोल रूम भी तैयार है, ताकि बिजली से होने वाली आग को जल्दी काबू किया जा सके। प्रखंड स्तर पर सर्किल ऑफिसर (सीओ) और ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) को भी सतर्क रहने को कहा गया है। डीएम ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं आग लगने की सूचना मिले, तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों, अग्निशमन विभाग या कंट्रोल रूम को बताएं।
डीएम ने कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी हालत में नुकसान न हो। लोग सावधानी बरतें और सूचना तुरंत दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।”
–आईएएनएस
एसएचके/एएस