पटना, 13 फरवरी (आईएएनएस)। जदयू के बिहार विधान पार्षद राधा चरण शाह ने सोमवार को भाजपा पर आयकर छापों के जरिए उन पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।
शाह आरा शहर के बड़े कारोबारी हैं और आयकर विभाग ने उनके 23 ठिकानों पर छापेमारी कर 1.42 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। जांचकर्ताओं को उनकी कंपनी के 200 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का भी पता चला है।
उन्होंने कहा, यदि मैं अपनी कमाई पर आयकर नहीं दे रहा हूं, तो आयकर कार्रवाई को उचित ठहराया जा सकता है, लेकिन मैं नियमित रूप से कर का भुगतान कर रहा हूं। मैंने अपने व्यवसाय में एक भी फर्जी या अवैध लेनदेन नहीं किया है। सब कुछ रिकॉर्ड में है, इसलिए मुझे अपने घर और कार्यालयों में आयकर छापे की कोई चिंता नहीं है।
शाह ने कहा, बीजेपी के नेता जानबूझकर अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए मुझ पर दबाव बनाने के लिए आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे आईटी छापे के माध्यम से मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। आईटी विभाग बीजेपी नेताओं पर छापे क्यों नहीं मारेगा। मैंने पिछले 4 दिन आईटी अधिकारियों के साथ सहयोग किया है।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम