जम्मू, 15 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा और आरएसएस को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हमें राहुल गांधी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
कविंदर गुप्ता ने बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि नेहरू-गांधी परिवार को कोई और दिखाई नहीं देता। अभी कुछ दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हुआ था और अब एक भवन का नाम इंदिरा भवन रखा गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि उनके इरादें कुछ और हैं और सोच कुछ और है।”
राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, “जहां तक भाजपा और आरएसएस का सवाल है। हमें राहुल गांधी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। दोनों संगठन राष्ट्रवादी हैं और कांग्रेस ने तो हमेशा से राम मंदिर को लेकर कई बातें कहीं, जिसे मोहन भागवत ने बताया। मैं मानता हूं कि उनकी भावनाओं को समझना जरूरी है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिंदुस्तान की सभ्यता संस्कृति विचारधाराओं और महापुरुषों को मिटाने का काम किया है। आपने देखा होगा कि आजादी के बाद पांच मानव संसाधन विकास मंत्री ऐसे रहे, जिन्होंने लगातार आजादी के इतिहास को बदलने का काम किया।”
कविंदर गुप्ता ने कहा, “यहां औरंगजेब या अकबर या फिर सिकंदर महान हो जाते हैं, लेकिन अपने देश के महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया गया और यह सच है कि उन्होंने एक युग को बदला है। भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के बाद स्थितियां बदली हैं और लोगों में जागृति आई है। साथ ही हमारी सभ्यता और संस्कृति का पुनः संचार हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि हमारे सैनिकों ने देश के लिए सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन कांग्रेस के कारण बातचीत की मेज पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1971 में जनरल गुरमीत सिंह के नेतृत्व में 90,000 सैनिकों को बंदी बनाया गया था और हमने पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में ले लिया था, लेकिन बाद में सब कुछ वापस टेबल पर दे दिया गया। आज बांग्लादेश हमारे लिए बोझ बन गया है। भारतीय संसद में पहले ही पारित हो चुका है कि पीओके हमारा है।”
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी