नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर के 4,001 विधायकों में से भाजपा के 1,356 विधायकों के पास 16,234 करोड़ और 719 कांग्रेस विधायकों के पास 15,798 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कुल 4,001 विधायकों के पास 54,545 करोड़ की कुल संपत्ति है।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि 1,356 भाजपा विधायकों की कुल संपत्ति 16,234 करोड़ रुपये है। वहीं, 719 कांग्रेस विधायकों की कुल संपत्ति 15,798 करोड़ रुपये आंकी गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के अलावा वाईएसआरसीपी के 146 विधायकों के पास 3,379 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि, 131 डीएमके विधायकों के पास 1,663 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 161 आप विधायकों के पास कुल 1,642 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा और कांग्रेस विधायकों की कुल संपत्ति मिजोरम के 2023-24 के वार्षिक बजट 14,210 करोड़ रुपये और सिक्किम के 11,807 करोड़ रुपये के बजट से अधिक है।
यह रिपोर्ट देश भर के राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद जारी की गई।
यह डेटा विधायकों द्वारा पिछला चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से निकाला गया है।
यह रिपोर्ट 28 राज्य विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4,001 विधायकों पर जारी की गई है। इसमें 84 राजनीतिक दलों के मौजूदा और निर्दलीय विधायको का भी ब्यौरा है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम