नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान दावा किया कि अगले साल फरवरी में संभावित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार रात ही कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिया है जो आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पारंपरिक सीट है।
कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के ऐलान पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “इस सूची में कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही है। मुझे अब भी लगता है कि दोनों दल (आप और कांग्रेस) एक-दूसरे को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं और आखिर में उनका गठबंधन होगा।”
संसद पर आतंकवादी हमले की 23वीं बरसी पर भाजपा ने कहा, “मैंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर जो आरोप लगाया था वह सार्वजनिक है। मुख्यमंत्री आतिशी से मेरा सीधा सवाल है कि वह बताएं कि संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को बचाने के लिए, उसकी सजा माफ करने के लिए राष्ट्रपति को जो याचिका दी गई थी, उस याचिका पर उनके माता-पिता के हस्ताक्षर थे या नहीं। अगर हस्ताक्षर थे तो वह भूमिका स्पष्ट करें। आखिर क्या मजबूरी थी कि एक आतंकवादी को बचाने के लिए उनके माता-पिता को आगे आना पड़ा। आप दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं, आपको जवाब तो देना ही पड़ेगा।”
सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज संसद पर हमले की बरसी है और सारे देश की जनता के साथ दिल्ली की जनता भी संसद की सुरक्षा में शहीद जवानों की शहादत को नमन कर रही है। मुख्यमंत्री आतिशी संसद हमले की निंदा करें और संसद हमले की साजिश रचने वाले अफजल गुरू की भूमिका पर अपना निंदा बयान दें।”
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे