शहडोल, देशबन्धु. लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार गुरुवार देर रात शहडोल जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर ही दी. भाजपा ने पहली बार पार्टी की सक्रिय नेत्री महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा को शहडोल जिला भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी है.
भाजपा के शहडोल जिला चुनाव अधिकारी अरुण द्विवेदी ने गुरुवार देर रात उनके नाम की घोषणा की और उसके दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर बाद कार्यकर्ताओं के विशाल जुलूस और उत्साह के साथ भाजपा की नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार भी संभाल लिया.
नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती चपरा दोपहर बाद कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गा माता मंदिर पहुंची और वहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद गाजे-बाजे और कार्यकर्ताओं के भारी उत्साह के बीच यहां से श्रीमती चपरा का स्वागत जुलूस निकला. नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती चपरा खुली जीप में सवार थी और उनके साथ जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह भी जीप में सवार थीं.
यहां से उनका जुलूस न्यू गांधी चौक और इंदिरा चौक होते हुए भाजपा जिला कार्यालय पहुंचा. इस बीच रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों और व्यापारियों ने उनका फूल-मालाओं के साथ आत्मीय स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में प्रथम महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा का पूर्व भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया.
कार्यकर्ता ही सर्वोपरि-अमिता
पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती चपरा ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. उन्होंने यह भी कहा कि वे साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए इस दायित्व तक पहुंची हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को एक जुटता की भावना से कार्य करते हुए पार्टी को और ऊंचाइयों तक ले जाना है.
कार्यक्रम को विधायक जयसिंह मरावी, विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी ने भी संबोधित किया और सभी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती चपरा को शुभकामनाएं प्रेषित की.
इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र भारती, अनिल द्विवेदी, संतोष लोहानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली, नगर परिषद बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी, मनोज गुप्ता, प्रियम त्रिपाठी, भूपेंद्र मिश्रा, शीतल पोद्दार, राकेश सोनी और श्रीमती निभा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
छात्र जीवन से हैं राजनीति में
भाजपा की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा छात्र जीवन से ही राजनीति में हैं. वे जबलपुर कॉलेज में छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी विभिन्न पदों का दायित्व संभाल चुकी है. इसके साथ ही वे भाजपा युवा मोर्चा में काम करने के साथ ही भाजपा की प्रदेश मंत्री भी रह चुकीं हैं. श्रीमती चपरा जिला उपभोक्ता फोरम शहडोल की सदस्य, राज्य महिला आयोग मप्र शासन में सदस्य (दर्जा राज्यमंत्री) और महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष (दर्जा कैबिनेट मंत्री) भी रह चुकी हैं.