नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा जंगपुरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य का क्षण है, क्योंकि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पांच कार्यकर्ताओं ने पीएम से बात की, इस दौरान उन्होंने जीत का मंत्र साझा किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने जंगपुरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट भी मांगे।
सीएजी की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ कई सीएजी रिपोर्ट आई हैं। चाहे वो स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हो, जल बोर्ड से जुड़ी हो या शीश महल से जुड़ी हो। हमारे संविधान और कानून के मुताबिक, सभी सीएजी रिपोर्ट को राज्य विधानसभा के पटल पर रखी जानी चाहिए। लेकिन, पिछले चार सालों से ये रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई हैं। हम वादा करते हैं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद ये सभी सीएजी रिपोर्ट विधानसभा की पटल पर पेश की जाएगी।
दिल्ली चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के हर वर्ग की चिंता करते हैं। महिलाओं को हर माह 2500 रुपये दिए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे। गरीब महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। ऑटो चालकों को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। मैं मानता हूं कि भाजपा का कार्यकर्ता दिल्ली के जन-जन तक जाएगा। क्योंकि, झूठे केजरीवाल के भ्रष्टाचार को हटाना है। भाजपा का सीएम बनाना है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। जंगपुरा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी