नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग, भारतीय जनता पार्टी के दबाव में हैं।
आप नेता दुर्गेश पाठक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “चुनाव आयोग का बुरा हाल मोदी सरकार के समय पर हुआ है। जगजाहिर है कि आज चुनाव आयोग, भाजपा के दबाव में है। निश्चित रूप से ऐसा समय रहा है, जब चुनाव आयोग ने स्टैंड लिया है, लेकिन वो बात आज कल दिख नहीं रही है। वह दबाव में है और हम अपेक्षा करेंगे कि लोकतंत्र में जब संस्थान मजबूत होंगे, तो लोकतंत्र भी मजबूत होगा। भाजपा को अपने छोटे-मोटे फायदे के लिए संस्थानों को नहीं तोड़ना चाहिए।”
उन्होंने कर्नाटक में मेट्रो की राशि में बढ़ोतरी करने के सवाल पर कहा, “दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पर कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है और लोगों को सहूलियतें दी जा रही हैं। मुझे लगता है कि पूरे देश को दिल्ली मॉडल से सीखना चाहिए।”
दुर्गेश पाठक ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कहा, ” सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए और यह पता लगाया जाना चाहिए कि आरोपी बांग्लादेश से यहां कैसे आया। इस मामले में गृह मंत्रालय को भी जवाब देना चाहिए। एक बांग्लादेशी देश के अंदर घुस आया और मुंबई में इतना बड़ा क्राइम कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “आरोपी ने सैफ अली ख़ान जैसी हस्ती के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। मेरा मानना है कि महाराष्ट्र में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है। इस देश की स्थिति बहुत खराब है। देश में जहां-जहां भाजपा है, वहां-वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।”
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी