रांची, 13 सितंबर(आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर खून और पानी साथ नहीं बह सकते हैं तो दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच कैसे हो सकता है?
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच आयोजित होने वाले मैच को लेकर बेहतर जवाब तो केंद्र सरकार ही दे सकती है।
भाजपा नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते थे कि पानी और खून साथ नहीं बह सकते हैं, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है तो फिर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कैसे हो रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसा माहौल बनाया गया, जिससे लगने लगा कि सरकार पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर देंगे। लेकिन, जैसे ही बात खेल की हुई, यह सबकुछ भूलाकर क्रिकेट मैच खेलने के लिए तैयार हो गए।
उन्होंने दावा किया कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, देश के लोग इस मैच को लेकर क्रोधित हैं।
पहलगाम आतंकी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हमारी माताओं-बहनों का सुहाग उजाड़ा। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ। बड़ी-बड़ी बातें की गई। लेकिन, अगर हम पाकिस्तान के साथ खेलते हैं तो भाजपा नेताओं के कथनी और करनी में अंतर साफतौर पर दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि इसलिए हम लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को दोहरे चरित्र वाले बोलते हैं।
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की के शपथ पर कांग्रेस नेता ने कहा कि निश्चित रूप से यह हम सब के लिए खुशी की बात है। नेपाल में फिर से शांति बहाल होने जा रहा है। सुशीला कार्की का चयन बहुत अच्छा है। इसका लाभ नेपाल के लोगों को मिलेगा। हमें भरोसा है कि नेपाल जो कि शांतिप्रिय देश है, वहां शांति बनी रहेगी।
बता दें कि नेपाल में हाल में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से वहां की स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई थी। अंतरिम पीएम के सामने आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वहां फिर से शांति बहाल होगी।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी