नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। भाजपा ने गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा के बयान को देश को बांटने का प्रयास बताते हुए गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सैम पित्रोदा की टिप्पणी के खिलाफ ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता मान सिंह रोड पर एकत्र हुए और वहां से नारे लगाते हुए कांग्रेस मुख्यालय की तरफ बढ़े।
वीरेंद्र सचदेवा ने राहुल गांधी से सैम पित्रोदा के बयान के लिए माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का बयान रंगभेदी और देश को बांटने का प्रयास है। उन्होंने इसे भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम