नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की 70 विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ रहे हैं। कृष्णा नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पीयूष गोयल और मालवीय नगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा के जीत का दावा किया।
कृष्णा नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पीयूष गोयल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “मुझे जनता पर पूरा विश्वास है और जनता को पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के झूठ और लूट की सरकार को नकारा है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।”
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के भाजपा पर प्रत्याशियों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने पर गोयल ने कहा, “उनकी पुरानी नीति रही है कि आरोप लगाओ और कोई सबूत नहीं दो। लेकिन हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनसे सबूत मांगा है, नहीं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी। जब एसीबी कल अरविंद केजरीवाल के घर गई थी, तो उन्होंने उसे एंट्री भी नहीं करने दिया, ये ऑन रिकॉर्ड है। उनको पता चल जाना चाहिए था कि झूठ के पैर नहीं होते। झूठ और लूट पर आधारित सरकार यहां पर सड़क तक ठीक नहीं कर पाई। इसको आज दिल्ली की जनता नकार रही है।”
मालवीय नगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय वोट काउंटिंग के पहले ग्रीन पार्क स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार आने का दावा किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में 20 साल से पीछे हुई है और पिछले 10 साल से बेहाल हुई है। इस बार यहां पर कमल खिलना है, यहां पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी। दिल्ली में परिवर्तन है और इसका गौरवशाली इतिहास वापस आएगा।”
एग्जिट पोल के रुझानों को लेकर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल लोगों का मूड है, जो पूरी तरह से परिवर्तन और भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने का है।
हनुमान मंदिर में दर्शन करने को लेकर उन्होंने कहा, “हनुमान और राम हमारे इष्ट हैं, हमें पूरा विश्वास है कि ईष्टा का आशीर्वाद हमें मिलेगा और निश्चित रूप से मालवीय नगर में कमल खिलेगा।”
–आईएएनएस
एससीएच/केआर