शहडोल, देशबन्धु. संगठन चुनाव से पहले भाजपा ने 4 नए मंडल का गठन कर दिया हैं. अब शहडोल में भाजपा के 15 की जगह 19 मंडल होंगे. इसको लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने भाजपा जिला अध्यक्ष को पत्र भेज दिया है. भाजपा ने जो नए मंडल बनाए हैं उनमें बकहो, चुहरी, टिहकी और मऊ का नाम शामिल है. भारतीय जनता पार्टी शहडोल के जिला महामंत्री और बूथ प्रबंधन प्रभारी संतोष लोहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जिले में केंद्र नेतृत्व की सहमति के बाद भाजपा के चार नए मडलों की वृद्धि की गई है. जिले में मंडल पुनर्गठन और मंडलों की वृद्धि के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने प्रदेश संगठन को इसका प्रस्ताव भेजा था.
भाजपा ने संगठन की दृष्टिकोण से जो चार नए मंडल का गठन किया है उनमें 2 नए मंडल ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में शामिल है. इनमें टिहकी और मऊ का नाम शामिल है. ब्यौहारी, पपौंध और बाणसागर के मंडलों से शक्ति केंद्र और बूथ को काटकर इन नए मंडलों को अस्तित्व में लाया गया है. ब्यौहारी विधानसभा में अब कुल 7 मंडल हो गए हैं.
जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा को एक एक नया मंडल मिला है. इनमें जयसिंहनगर विधानसभा में चुहिरी और जैतपुर विधानसभा में बकहो को शामिल किया गया है. बकहो को हाल ही में नगर परिषद का भी दर्जा दिया गया था. गोहपारू, जयसिंहनगर जैतपुर, केशवाही, बुढार, धनपुरी से कुछ शक्तिकेंद्र काटकर इन दोनों मंडलों का गठन किया गया है.
भाजपा ने संगठन चुनाव से पहले कई शक्ति केंदों का नया परिसीमन भी कर दिया है. जो शक्तिकेंद्र मंडल केंद्र से ज्यादा दूर थे और बैठक समेत अन्य गतिविधियों में संगठन को कार्य करने में असुविधा होती थी उनका नया परिसीमन करते हुए मंडल केंद्र बदल दिया गया है. भाजपा ने जिले के सभी मंडलों में इसका प्रयोग किया है.
इस तरह हैं मंडल
ब्यौहारी विधानसभा – (7 मंडल)
ब्यौहारी, बाणसागर, पपौंध, सीधी, करकी, टिहकी, मऊ
जयसिंहनगर विधानसभा – (6 मंडल)
शहडोल, सोहागपुर, जयसिंहनगर, गोहपारू, सिंहपुर, चुहिरी
जैतपुर विधानसभा – (6 मंडल)
बुढ़ार, धनपुरी, जैतपुर, खैरहा, केशवाही, बकहो