नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के केदारनाथ से विधायक शैला रानी रावत का बीती रात निधन हो गया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने शैला रानी रावत के निधन पर दुख जताया है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, “केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक शैला रानी रावत के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना पार्टी और क्षेत्रवासियों के लिये अपूरणीय क्षति है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ओम शांति!”
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, “उत्तराखंड के केदारनाथ से भारतीय जनता पार्टी की विधायक शैला रानी रावत के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। वे सदैव संस्कृति, समाज और क्षेत्र के उत्थान को समर्पित रहीं। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति!”
रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक शैला रानी रावत लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं। पिछले महीने अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें केदारनाथ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर सीएम धामी ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर देहरादून लाने के आदेश दिए थे।
सीएम ने आदेश दिया था कि इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। साथ ही सीएम ने उनके बेहतर इलाज के लिए अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भी एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।
विधायक शैला रानी रावत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल में उनसे मिलने के लिए बीजेपी के कई मंत्री मैक्स अस्पताल पहुंचे थे। पिछले 2 दिनों से उनकी तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी थी। पिछले 2 दिन से वह वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही थीं। हालांकि, मंगलवार देर रात 10:30 बजे वो जिंदगी से हार गईं। वह केदारनाथ से दो बार से भाजपा की विधायक थीं।
–आईएएनएस
एफजेड/