नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र की बची हुई शेष अवधि के लिए रणनीति बनाने के मकसद से मंगलवार सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक होने जा रही है। संसद भवन परिसर में होने वाली संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रह सकते हैं। बैठक में पार्टी के लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसद भी शामिल होंगे।
संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले, भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक पिछले सप्ताह बुधवार, 14 दिसंबर को हुई थी। पिछले बुधवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसदों ने गुजरात विधान सभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था। इसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विजय का श्रेय गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को देते हुए जमकर उनकी तारीफ की थी।
–आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी