नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए भाषण की प्रशंसा की है। चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन भारत के युवाओं को सशक्त बनाने, एमएसएमई को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति देने के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री-विकसित भारत रोजगार योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपए की युवा सशक्तिकरण पहल, जिसमें पहली बार नौकरी चाहने वालों के लिए 15,000 रुपये की सहायता शामिल है में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने, कौशल बढ़ाने और स्थायी आजीविका के रास्ते खोलने की क्षमता है। भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में एमएसएमई को इन उपायों से काफी लाभ होगा।”
उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं तक बेहतर पहुंच, लक्षित प्रोत्साहन और एक मजबूत डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम उन्हें वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में अधिक गहराई से विस्तार करने, नवाचार करने और एकीकृत करने में सक्षम बनाएगा।
चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि सेमीकंडक्टर जैसे उच्च-तकनीकी क्षेत्र से लेकर ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन जैसे डिफेंस सिस्टम और नवीकरणीय व ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता तक, स्वदेशी क्षमताओं पर बल आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को और सशक्त करता है।
अपने बयान में सीआईआई महानिदेशक ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारत की रक्षा क्षमताओं के बढ़ते सामर्थ्य को दर्शाती है और यह स्पष्ट करती है कि राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए स्वदेशी प्रणालियों, उन्नत सैन्य तकनीकों के त्वरित विकास, और रक्षा अवसंरचना व आपूर्ति श्रृंखलाओं में आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देना अनिवार्य है।”
उन्होंने कहा कि सीआईआई उद्यमिता को बढ़ावा देने, एमएसएमई के लिए बाजार संपर्कों को सुगम बनाने के साथ एक वास्तविक आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी कौशल और अवसंरचना को सक्षम बनाने में इस यात्रा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
–आईएएनएस
डीसीएच/जीकेटी