प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया), 6 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने बुधवार को चीनी ताइपे से सेमीफाइनल में हार के साथ एशियाई चैंपियनशिप में अपना अभियान समाप्त करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अचंत शरत कमल, हरमीत देसाई और जी सत्यन की तीसरी वरीयता प्राप्त पुरुष टीम को चीनी ताइपे से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और उनका अभियान तीसरे स्थान पर समाप्त हुआ।
पहले मुकाबले में शीर्ष पैडलर शरत, चुआंग चिह-युआन से 6-11, 6-11, 9-11 से हार गए। जबकि सत्यन को लिन युन-जू के हाथों 5-11, 6-11, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मुकाबले में हरमीत ने भारत को बढ़त दिलाने के लिए संघर्ष किया लेकिन काओ चेंग-जुई से 6-11, 7-11, 11-7, 9-11 से हार गए।
अन्य मैच में मनिका बत्रा, अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की महिला टीम बुधवार को पांचवें स्थान के मुकाबले में थाईलैंड से 0-3 से हारकर छठे स्थान पर रही।
पांचवें स्थान के मुकाबले में थाईलैंड जाने से पहले भारतीय महिलाओं ने 5-8 स्थान के मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया था।
महिला टीम सोमवार को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान से 0-3 से हार गई थी।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर