मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की रेपो और सीआरआर दरों पर फैसले की घोषणा के बाद सपाट बंद हुआ। आईटी, फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखी गई, जबकि ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी रही।
सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,709.12 पर बंद हुआ और निफ्टी 30.60 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,677.80 पर बंद हुआ। आरबीआई एमपीसी की बैठक के नतीजों में रेपो दर को स्थिर रखा गया, लेकिन सीआरआर में 50 आधार अंकों की कटौती को मुख्य आकर्षण के रूप में देखा गया।
रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने और सीआरआर में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 4 प्रतिशत पर लागू रखने के साथ केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग सिस्टम में 1.16 लाख करोड़ रुपये डाले हैं। निफ्टी बैंक 94.05 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,509.50 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 263.05 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,704.60 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 158.55 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,492.10 पर बंद हुआ।
कैपिटल माइंड रिसर्च के कृष्णा अप्पाला ने कहा कि इस सप्ताह व्यापक बाजारों में अच्छी रिकवरी देखी गई, जिसमें निफ्टी में 3.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 3.5 प्रतिशत और 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
अप्पाला ने कहा, “एफआईआई ने भी धीमी वापसी का संकेत दिया है, क्योंकि दिसंबर के पहले सप्ताह के आंकड़ों से पता चला है कि शुद्ध नकदी बाजार में लगभग 14,000 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ है। नवंबर में लगातार बिकवाली के दबाव के बाद यह राहत की बात है।”
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे। वहीं, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, मारुति, एलएंडटी और आईटीसी टॉप गेनर्स रहे।
वॉटरफील्ड एडवाइजर्स के विपुल भोवर ने कहा कि आरबीआई का रेपो दर निर्णय चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और अप्रत्याशित वैश्विक आर्थिक माहौल के संदर्भ में मुद्रास्फीति के प्रबंधन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के बीच सावधानीपूर्वक संतुलन को दर्शाता है।
–आईएएनएस
एसकेटी/एबीएम