गांधीग्राम, देशबन्धु। गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर में आज रविवार 10:00 से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का इनाम वितरण समारोह संपन्न होगा, तहसील स्तर पर 24 छात्र इस परीक्षा में मेरिट में आए हैं , जबकि जिला स्तर में सिहोरा से 4 स्कूलों से बच्चे चयनित हुए – मारथोमा ग्राम ज्योति स्कूल दर्शनी, शासकीय यशोदाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला, शासकीय सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा , सरस्वती शिशु मंदिर सिहोरा जो छात्र मेरिट लिस्ट में आए उन सभी से एवं उनके प्राचार्य शिक्षक एवं अन्य शिक्षक जिन्होंने संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सहयोग प्रदान किया गया है उन सभी से गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर मैं पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थिति की अपील की गई है जो भी सहयोगी शिक्षक उपस्थित रहेंगे उन सभी का अभिनंदन किया जाएगा एवं उनको भी प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। विकासखंड सिहोरा के संयोजक रहे श्री अशोक कुमार उपाध्याय विकास खंड शिक्षा अधिकारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है , इनके संयोजन में सिहोरा से लगभग 3000 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।