नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। स्थानापन्न खिलाड़ी थांगलालसौन गंगटे ने अंतिम सेकंडों में गोल करते हुए भारत अंडर-17 को रियाल मैड्रिड अंडर-17 के खिलाफ मैड्रिड में एक ट्रेनिंग मैच में 3-3 से बराबरी दिला दी।
भारतीय अंडर-17 टीम इस समय स्पेन में है और अंडर-17 एशिया कप 2023 की तैयारी के लिए कुछ अभ्यास मैच खेल रही है। अंडर-17 एशिया कप का आयोजन इस वर्ष जून में थाईलैंड में होना है।
गंगटे ने 90वें मिनट में कप्तान कोरौ के क्रॉस पर बराबरी का गोल दागा।
–आईएएनएस
आरआर