शहडोल, देशबन्धु. आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के आव्हान पर जीवन बीमा राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर सशक्त भारत के लिये सशक्त एलआईसी की थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
शहडोल डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन द्वारा एल आई सी के मंडल कार्यालय में महासचिव स्वर्णेंदु दास की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक चाँद जी धर थे.
कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी अधिकारी संघ से सुभाष लाल एस सी, एस टी वेल्फेयर एसोशिएशन से निरंजन सिंह टेकाम, विकास अधिकारी संघ के प्रतिनिधि संजीव श्रीवस्तव, पेंशनर एसोशिएशन के महासचिव विजय उपाध्याय, अभिकर्ता संघ के प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर तिवारी व धर्मेंद्र नामदेव, पॉलिसी. धारक एवं साहित्यकार मिथिलेश राय, इसके साथ ही शहडोल मण्डल कार्यालय, शाखा शहडोल एवं सी ए बी शहडोल के कर्मचारियों अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
महासचिव स्वर्णेंदु दास ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जीवन बीमा उद्योग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश मे 250 से ज्यादा निजी जीवन बीमा कंपनियों की लूट पाट रोकने इनका राष्ट्रीयकरण कर एल आई सी की स्थापना की गई थी.
आज एल आई सी के पास 52 लाख करोड़ से अधिक की जीवन निधि, 42 लाख करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियाँ तथा 30 करोड़ से अधिक पालिसी धारक है जो पूरी दुनिया के जीवन बीमा उद्योग हेतु अजूबा है.
उन्होंने केन्द्र सरकार के प्रस्तावित बीमा संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि प्रस्तावित विधेयक राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग को कमजोर करने की कीमत पर निजी देशी विदेशी बीमा कंपनियों को आगे बढ़ाने का रास्ता तैयार करता है.
उन्होंने बीमा क्षेत्र मे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने, अभिकर्ताओं हेतु कम्पोजिट लाईसेंस जारी किये जाने, निजी कंपनियों हेतु साल्वेंसी मार्जिन की सीमा मे कमी करने तथा एक ही कंपनी को जीवन व आम बीमा दोनों क्षेत्रों मे काम करने की अनुमति दिये जाने के प्रस्तावों को समूचे बीमा उद्योग के लिये हानिकारक निरूपित किया.
मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक चाँद जी धर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि 1956 में निगम के राष्ट्रीयकरण से वर्तमान समय तक निगम ने अभूतपूर्व विकास करते हुए पंचवर्षीय योजनाओं सहित देश के बुनियादी क्षेत्रों के विकास हेतु प्रचुर धन राशि उपलब्ध कराई.
सेमिनार के दौरान उपस्थित अभिकर्ताओं का शहडोल डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन की ओर से सम्मान किया गया. सेमिनार का सफल संचालन संगठन के उपाध्यक्ष संगीता मल्लिक द्वारा किया गया. संगठन के शहडोल इकाई के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया.