नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनीतिक दलों को आमंत्रण के बावजूद जद (यू) सहित कई लोगों के 30 जनवरी को कश्मीर में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की संभावना है।
जिन लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की संभावना है, उनमें सपा, बसपा, जद (यू) तेदेपा और माकपा शामिल हैं।
माकपा अभी तक यात्रा में शामिल नहीं हुई है। जनता दल (यूनाइटेड) का बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन है, लेकिन उसके यात्रा से दूर रहने की संभावना है।
खड़गे ने कहा, भारत एक आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। इस समय जब संसद और मीडिया में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, यात्रा लाखों लोगों से सीधे जुड़ रही है।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों ने भी इसमें भाग लिया है और युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के बारे में अपनी समस्याओं को साझा किया है। इसमें किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और उद्योगपति, दलित, आदिवासी और भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यक, कार्यकर्ता, कलाकार और आध्यात्मिक नेता शामिल हैं।
–आईएएनएस
एचएमए/सीबीटी