नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इश्फाक अहमद ने एफसी अंडर 17 एशियन कप 2025 क्वालिफायर के लिए 23 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है। ये क्वालिफायर 23 से 27 अक्टूबर तक थाईलैंड में होंगे।
भारत को ग्रुप डी में रखा गया है, जहां वे 23 अक्टूबर को ब्रुनेई दारुस्सलाम, 25 अक्टूबर को तुर्कमेनिस्तान, और 27 अक्टूबर को मेज़बान थाईलैंड से मुकाबला करेंगे। क्वालिफायर में 10 ग्रुप हैं, जिनमें से हर ग्रुप का विजेता और पांच सबसे अच्छे दूसरे स्थान पर आने वाले टीमें सऊदी अरब में होने वाले एएफसी अंडर17 एशियन कप 2025 में जगह बनाएंगी।
भारत की टीम:
गोलकीपर: अहेबम सुरज सिंह, रोहित, नंदन रॉय।
डिफेंडर: करिश सोरम, मोहम्मद कैफ़, चिंघथम रेनीन सिंह, ब्रह्मचारीमयुम सुमित शर्मा, थूंगंबा उशाम सिंह, याइफरेम्बा चिंगखम, जोड्रिक अब्रांचेस।
मिडफील्डर: अब्दुल सलहा शीरगोझरी, अहोंगशांगबम सैमसन, केएच अजलान शाह, लेविस ज़ांगमिनलुन, महमद सामी, मनभाकुपार मालंगियांग, मोहम्मद अरबाश, निंगथौखोंगजम ऋषि सिंह, विशाल यादव, एनगमगौहू मेट।
फॉरवर्ड: भरत लैरेनजम, प्रेम हंसडाक, हेमनेइचुंग लुनकिम।
–आईएएनएस
एएस/