नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के माहौल में सुधार के कारण अब देश में एक दिन में कारोबार शुरू करना संभव हो गया है।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2023 में कहा कि श्रम कानूनों के मोर्चे सहित भारत में व्यापार करने में आसानी को और बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी श्रम कानूनों को चार संहिताओं में समेकित किया गया है, जिन्हें संसद द्वारा पारित किया गया और सरकार उनके अंतिम कार्यान्वयन की प्रक्रिया में है।
डब्ल्यूईएफ की बैठक से इतर उद्योग निकाय सीआईआई और कंसल्टेंसी दिग्गज ईवाई द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट सत्र में जैन ने आगे कहा कि केंद्र जहां श्रम संहिता में सभी राज्यों की सहमति मांग रहा है, वहीं कई राज्यों ने इन संहिताओं से संबंधित नियमों का मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है।
–आईएएनएस
एसकेके/एएनएम