गौतमबुद्ध नगर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली एनसीआर में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते गाजियाबाद में स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। उसके बाद अब गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी जिलाधिकारी ने यह घोषणा की है कि कल यानी 10 जुलाई सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
जिला अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर जनपद में भारी बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई को जनपद के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि 10 जुलाई को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा दी गई है। तेज मानसूनी बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है और वाहन चालकों की रफ्तार थम गई है। साथ ही, कई जगहों पर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है, इसी को देखते हुए जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके