चेन्नई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारी बारिश से चेन्नई और उसके उपनगरों के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कांचीपुरम और चेंगलपट्टू के आसपास भी कई जिलों में पानी भर गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिलों के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वलसरवक्कम, मुगलिवक्कम और मलार कॉलोनी समेत चेन्नई के कई इलाकों में सोमवार को 10 सेमी से ज्यादा बारिश हुई।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है।
चेन्नई के मदुरावॉयल में एक व्यवसायी एम.आर. पुट्टीसामी ने आईएएनएस को बताया कि हमारे क्षेत्र में बहुत भारी बारिश हई है। उन्होंने कहा कि यह बेमौसम बरसात है। आगे कहा कि भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है जिससे पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी