बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। थाईलैंड के फुकेट में आयोजित भारोत्तोलन विश्व कप-2024 में चीनी खिलाड़ी लुओ शिफांग ने महिलाओं की 59 किलोग्राम वर्ग स्पर्द्धा में क्लीन एंड जर्क और कुल स्कोर चैंपियनशिप जीती और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्नैच प्रतियोगिता में लुओ शिफांग अपने पहले प्रयास में 103 किलोग्राम वजन उठाने में सफल रहीं, लेकिन अपने दूसरे प्रयास में 108 किलोग्राम वजन उठाने असफल रहीं। यह वज़न सबसे पहले डीपीआरके टीम की किम इल ग्योंग ने उठाया। भले ही लुओ शिफांग अपने तीसरे प्रयास में सफल हुई, लेकिन उसने केवल रजत पदक जीता।
क्लीन एंड जर्क प्रतियोगिता में लुओ शिफांग ने पहली लिफ्ट में 133 किलोग्राम वज़न उठाया और बाकी सभी एथलीटों से आगे रहीं। इसके बाद उन्होंने 140 किलोग्राम की चुनौती दी और आखिरी प्रयास में सफल रहीं।
अंत में 248 किलोग्राम के कुल स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारोत्तोलन विश्व कप 31 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेगा। यह पेरिस ओलंपिक क्वालीफाई करने के लिए आवश्यक प्रतियोगिता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/