भिंड, 10 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आपसी विवाद के बाद युवक ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और जब लोग उसे पकड़ने दौड़े तो उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेहगांव थाना क्षेत्र के बाघौड़ा गांव में रविवार की सुबह के 32 वर्षीय विष्णु जादौन का अपनी पत्नी मोनिका से झगड़ा हो गया। इसी विवाद के चलते उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में महिला पूरी तरह घायल हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि मोनिका की हत्या होने के बाद परिवार के सदस्य जब इकट्ठा हुए और पुलिस को खबर दी गई तो विष्णु जादौन ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।
विष्णु के परिजनों ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और विष्णु अपनी पत्नी को खींचते हुए छत पर ले गया, जहां कुल्हाड़ी से तीन-चार प्रहार किए। इस घटना को उसके बच्चों ने भी देखा, बाद में पुलिस को सूचना दी गई तो उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके