जबलपुर. विजय नगर निवासी सेना से रिटायर्ड आर्मी साइंटिस्ट के घर एक सप्ताह पहले चोरी की वारदात हुई थी. घटना में अज्ञात चोर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए थे. मामले में विजय नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक चोर को गिरफ्तार किया और जब पूछताछ की तो उसने बताया कि पुलिस से डर से ग्वारीघाट थाना के भिटौली कुंड में चोरी का सामान फेंक दिया था. इसके बाद विजय नगर थाना प्रभारी ने चोर के बताए स्थान पर शुक्रवार से पहुंचकर गोताखोरों की मदद से कुंड में फेंके गए जेवरात की तलाश की. लेकिन, पुलिस को कुंड से कुछ नहीं मिला है.
जानकारी अनुसार 22 नवंबर की रात को विजय नगर में रहने वाले सेना से रिटायर हुए साइंटिस्ट रणजीत बनर्जी के सुने मकान में घुसकर चोरी की. इस दौरान चोरों ने घर पर दो से तीन घंटे बिताए और फिर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गए. विजय नगर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी.
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने गुरुवार की रात मामले में संदिग्ध नाबालिग चोर अभय (परिवर्तित नाम)को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी किया गया माल वारदात के अगले दिन भिटौली कुंड में जाकर छिपा दिया है. चोरों ने बताया कि कुंड छोटा है और ज्यादा बड़ा भी नहीं है इस वजह से चोरी का माल रखने के लिए यह जगह उपयुक्त थी.
चोर ने पुलिस को बताया कि घटना के अगले दिन वह अपने दो साथियों के साथ चोरी का पूरा माल, जिसमें सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे, जबकि नकदी रुपए आपस में बांट लिए थे. वे 22 नवंबर को रणजीत बनर्जी के घर चोरी करने के बाद फरार हो गए थे. एसपी के निर्देश पर एएसपी, सीएसपी सहित विजयनगर और ग्वारीघाट थाना पुलिस का अमला गोताखोरों को लेकर कुंड पहुंचा, जहां चोरी का माल तलाश किया गया. हालांकि, पुलिस को कुंड से कुछ सामान नहीं मिला.