नैनीताल, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखड़ के पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही बस भीमताल के सलड़ी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में चार लोगों की मौत और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में एक बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल विभाग समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एसटीएच पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर सभी घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि भीमताल के सलड़ी के पास हुआ हादसा बहुत दुखद है। अस्पताल भर्ती हमने करीब 10 से 12 लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। घायलों में महिलाएं, लड़िकयां और पुरुष हैं। इस हादसे ने सभी को झकझोर करके रख दिया है। मेरी और सरकार की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। अस्पताल के सभी डॉक्टर घायलों के इलाज के लिए गंभीरता से लगे हैं। मैं जल्द से जल्द घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना करती हूं। सरकार उनकी पूरी तरह से मदद करेगी।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया ऋषिकेश एम्स के ट्रामा सेंटर से दो एक्सपर्ट डॉक्टरों को हल्द्वानी भेजा जा रहा है। बेहतर सुविधा देने की अगर जरूरत पड़ेगी तो उन्हें इरेक्ट भी किया जाएगा।
अस्पताल में भर्ती बस चालक रमेश पाल ने बताया कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी। बस 25 से ज्यादा लोग सवार थे। एक वाहन से बचाने के दौरान यह हादसा हो गया।
बता दें इससे पहले उत्तराखंड के सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”
–आईएएनएस
एफजेड/