जयपुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के भीलवाड़ा का कपड़ा शहर, जिसने कोविड महामारी से चतुराई से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी, फिर से खबरों में है, इस बार कारण अलग है।
इस बार, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी द्वारा भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू को पत्र लिखकर शहर के 70 वाडरें में उपद्रव करने वाले आवारा सूअरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सहायता की मांग की गई है।
पत्र जब संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा तो उनको पत्र को देखकर हंसी आ गई। शमिर्ंदगी दूर करने के लिए, उसने अगले दिन एक और पत्र लिखा जिसमें स्पष्ट किया गया कि सुअर पकड़ने वाले ठेकेदारों के बीच विवाद की संभावना को खत्म करने के लिए पुलिस की मदद की जरूरत है।
गौरतलब है कि एक फरवरी को परिषद आयुक्त ने भीलवाड़ा एसपी को पत्र लिखकर कहा था कि भीलवाड़ा के 70 वाडरें के लोग आवारा सूअरों के आतंक से परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से आवारा जानवरों को गिरफ्तार करने की मांग की। पत्र में एसपी साहब से अनुरोध है कि आवारा सुअरों को पकड़ने के लिए नगर परिषद भीलवाड़ा को पुलिस टीम उपलब्ध कराएं।
इस बीच, सोशल मीडिया पर यह पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें नेटिजन्स ने मजेदार कमेंट्स पोस्ट किए हैं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी