भुवनेश्वर, 19 जून (आईएएनएस)। भुवनेश्वर के शहीद नगर इलाके में सोमवार को एक बार में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि आग में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया।
इमारत से निकलने वाले घने धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया और बचाव अभियान को कठिन बना दिया।
एक रेस्टोरेंट अंडरग्राउंड से चल रहा था। दमकलकर्मियों ने रेस्टोरेंट के अंदर लगी आग को बुझाने के लिए रेस्टोरेंट की दीवार में बाहर से छेद किया।
आशंका जताई जा रही है कि आग जमीन के नीचे से फैली हो सकती है, क्योंकि वहां बिजली का इंस्टालेशन भी था। हालांकि सही कारण का पता पूरी जांच के बाद चलेगा।
परिसर की चौथी मंजिल में फंसे चार लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया।
भुवनेश्वर के एसीपी संजीव सतपथी ने कहा, हमने इमारत के अंदर फंसे चार लोगों को पहले ही बचा लिया है। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। दुर्घटना के कारणों के बारे में कहना जल्दबाजी होगी।
–आईएएनएस
एसजीके