सोल, 8 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपने सीरियाई समकक्ष बशर अल-असद को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर संवेदना व्यक्त की है। प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उत्तर कोरिया के सरकारी रेडियो नेटवर्क कोरियन सेंट्रल ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन के अनुसार, राष्ट्रपति असद को मंगलवार को भेजे गए शोक संदेश में किम ने सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
योनहाप समाचार एजेंसी ने संदेश के हवाले से कहा, मुझे यकीन है कि आपके नेतृत्व में, सीरियाई सरकार और लोग भूकंप से हुए नुकसान को जल्द से जल्द दूर कर लेंगे और प्रभावित लोगों का जीवन स्थिर हो जाएगा।
सीरिया कई देशों में से एक है, जिसके साथ उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र के कई प्रतिबंधों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं।
इस बीच, उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया से इस बारे में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि क्या किम ने तुर्की को भी संदेश भेजा है। बता दें कि तुर्की में भी सोमवार को 7.8 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसमें काफी लोगों की जान चली गई और भारी क्षति हुई है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी