झज्जर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
अपनी तैयारियों पर मंथन करने के लिए जननायक जनता पार्टी ने मंगलवार को झज्जर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान जेजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने खुद के टिकट का भरोसा नहीं है, और 60 सीट जीतने के दावा कर रहे हैं।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा मकसद अपनी पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना है। पिछले चुनाव में जो भी कोर-कसर रह गई है उसको दूर किया जाएगा। हम अपनी तैयारियों को और मजबूत कर रहे हैं।
भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जो बेकार काम कर रही है, उसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। दूसरे सभी राजनीतिक दल जो झूठे भ्रम फैला कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, उनसे लोगों को आगाह किया जाएगा।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पास ज्यादा विधायक हैं या हमारे पास ज्यादा विधायक हैं? वो अपना उम्मीदवार खड़ा कर लें, हम मदद करने के लिए तैयार हैं। हमने तो सबसे पहले ही राज्यपाल को लिखकर दिया था कि अगर कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो हम उनका साथ देंगे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आगामी विधानसभा में 60 सीटों पर जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि आप को अपनी सीट की गारंटी है क्या ? आपका खुद का टिकट तो कांग्रेस हाईकमान की चमचागिरी से मिलता है।
भाजपा पर हमला करते हुए चौटाला ने कहा कि कुछ लोग कहते थे हरियाणा में 75 पार। क्या हुआ चालीस पर सिमट गए। फिर कहने लगे देश भर में 400 पार, लेकिन क्या हुआ, 240 सीट पर सिमट गए।
–आईएएनएस
एसएम/एसकेपी