नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि भ्रष्टाचार किया है इसलिए छापे तो पड़ेंगे ही, जांच एजेंसी कार्रवाई तो करेगी ही।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इन आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार की छवि धूमिल करने के लिए हमारी आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने जिस प्रकार के बड़े-बड़े घोटाले की दुकान और घोटाले की मंडली खोली हुई है और यहां तक कि भ्रष्टाचार की दुकान के हेड ऑफिस के साथ-साथ फ्रेंचाइजी भी खोली हुई है तो कार्रवाई तो होगी ही।
उन्होंने कहा कि जब इस प्रकार का भ्रष्टाचार होगा, घोटाले की दुकान खुलेगी, चाहे वो सट्टा के घोटाले की दुकान हो या शराब के घोटाले की दुकान हो या कोयला के घोटाले की दुकान हो तो स्वाभाविक रूप से छींटे उनके ऊपर पड़ेगी ही।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जब पेड किया है ब्राइब तो छापे तो पड़ेंगे ही। अब वह जमाने लद गए जब भ्रष्टाचार करने को ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते थे और इनको लगता था कि भ्रष्टाचार करने पर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
उन्होंने एक बड़े अधिकारी के यहां से बरामद हुई भारी मात्रा में कैश, 37 पेज की चार्जशीट में लगाए गए आरोपों और बयानों का जिक्र करते हुए यह दावा किया कि भ्रष्टाचार होगा, जनता के पैसे की लूट-खसोट होगी तो जांच एजेंसी तो कार्रवाई करेगी ही।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम