इंदौर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश के रहने वाले भेरू सिंह चौहान का भी नाम पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल है, उन्हें कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पद्म पुरस्कारों के ऐलान के बाद भेरू सिंह चौहान को लगातार बधाई मिल रही हैं। भेरू सिंह चौहान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मेरे परिवार और गांव के लिए आज खुशी का दिन है। मैं सरकार का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा और मेरा नाम पद्म पुरस्कार के लिए दिया।
उन्होंने कहा, “मेरे पिता एक अच्छे गायक थे और मैंने उन्हें देखकर ही गाना सीखा। यही नहीं, मैंने पूरे देश में कई शो भी किए हैं। आज सरकार ने मुझे सम्मानित किया है, इस पर मेरा परिवार काफी खुश है।”
भेरू सिंह चौहान ने बताया कि करोड़ों लोग कबीर वाणी को सुनते हैं। मुझे एक बच्चे ने बताया था कि कबीर वाणी को यूट्यूब पर 78 करोड़ से अधिक बार सुना गया है। मैं एक सामान्य परिवार से आता हूं, मैंने अपना घर चलाने के लिए मजदूरी की और खेतों में भी काम किया। मुझे पहले कबीर वाणी को लोगों तक पहुंचाने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन बाद में संचार विभाग की मदद से मेरे द्वारा गाई गई कबीर वाणी लोगों तक पहुंच पाई।
उन्होंने कहा कि मैंने अपना पहला प्रोग्राम 18 साल की उम्र में लखनऊ में किया था। मेरे लिए यादगार प्रोग्राम कबीर उत्सव था, जो यूपी सरकार ने कराया था।
बता दें कि भेरू सिंह चौहान इंदौर के महू क्षेत्र के बजरंगपुरा में रहते हैं। उन्होंने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कबीर वाणी को अपनी आवाज के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम किया है।
–आईएएनएस
एफएम/एएस